3 महीने की बड़ी तेजी के बाद क्या है बाजार पर एक्सपर्ट्स का नजरिया, खरीदें-बेचें या होल्ड करें पोजिशन?
सितंबर 2024 में ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने के बाद बाजार में इस साल मार्च तक लगातार गिरावट का रुख रहा. इस दौरान ट्रंप के टैरिफ से लेकर चीन के अंडरवैल्यूड मार्केट तक सब भारतीय बाजार के खिलाफ खड़ा रहा. लेकिन, तमाम चुनौतियों से उबरते हुए बाजार अब फिर से ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहा है. बीते 4 महीने से बाजार में लगातार तेजी का रुझान है और 3 महीने से कम समय में सेंसेक्स करीब 12000 और निफ्टी करीब 4000 अंकों का उछाल दर्ज कर चुका है. वहीं, ट्रंप के टैरिफ प्लान को लेकर अब भी अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. ऐसे में अब यह एक बड़ा सवाल उठने लगा है कि आखिर बाजार की 4 महीने की तेजी की वजह क्या है? इसके अलावा हाल की तेजी के बाद कैसे हैं बाजार के वैल्युएशन? समार्ट मनी किन एसेट क्लास में जा रही है? फिलहाल किन सेक्टर्स में निवेश करने का सही समय है? जानने के लिए वीडियो देखें.