कभी लोन देने से बैंक ने किया था मना, अब खड़ा किया ₹3100 करोड़ का साम्राज्य, कुल नेटवर्थ ₹700 करोड़

अमन गुप्ता की कहानी एक आम मध्यमवर्गीय परिवार से निकले उस युवा की है, जिसने कॉर्पोरेट दुनिया की चमक छोड़कर अपना सपना चुना और आज boAt जैसे ब्रांड को भारत का सबसे पसंदीदा लाइफस्टाइल इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बना दिया. उनकी सफलता की कहानी हमें सिखाती है कि चुनौतियां कितनी भी बड़ी क्यों न हों, अगर हौसला बुलंद हो और मेहनत ईमानदार, तो सफलता जरूर मिलती है.

अमन गुप्ता का जन्म 1982 में दिल्ली में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. उनके पिता नीरज गुप्ता डायरेक्टर थे. अमन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलरडिग्री हासिल की और फिर चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने Kellogg School of Management (नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी) से एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत MBA और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से फाइनेंस और स्ट्रैटजी में MBA किया.
1 / 5
अमन ने अपना करियर सिटी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में शुरू किया. फिर KPMG में सीनियर मैनेजमेंट कंसल्टेंट बने. उन्होंने Advanced Telemedia Pvt Ltd के को-फाउंडर और CEO बने. बाद में Harman International में सेल्स डायरेक्टर के रूप में काम किया. कॉर्पोरेट जीवन में सफल होने के बावजूद अमन को लगा कि कुछ अलग करना है. बॉब मार्ले का मंत्र “Love the life you live, and live the life you love” उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया. वे कॉर्पोरेट की बोरियत से ऊब चुके थे और खुद का स्टार्ट अप की ओर बढ़े.
2 / 5
2016 में अमन गुप्ता ने समीर मेहता के साथ boAt की शुरुआत की. कंपनी का नाम “boAt” क्यों रखा? इस पर अमन कहते हैं, “जब आप नाव पर सवार होते हैं, तो सब कुछ पीछे छूट जाता है और आप एक नए जोन में प्लग इन हो जाते हैं. टैगलाइन “Plug Into Nirvana” भी यही संदेश देती है यानी संगीत से शांति और आजादी. शुरुआत में सिर्फ 30 लाख रुपये की बूटस्ट्रैप फंडिंग से शुरू हुई कंपनी को बैंक लोन नहीं मिले, निवेशक हिचकिचाए क्योंकि भारतीय हार्डवेयर बाजार में विदेशी ब्रांड्स का दबदबा था. लेकिन अमन और समीर नहीं रुके. पहले Apple जैसे चार्जर्स और केबल्स लॉन्च किए, जो सस्ते, मजबूत और लंबे चलने वाले थे. अमन की शानदार मार्केटिंग स्ट्रैटजी से boAt जल्दी ही अमेजन पर टॉप सेलर बन गया. 2024-25 में कंपनी ने 3,089.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पार किया.
3 / 5
boAt की सफलता का राज है विशेष इनोवेशन है. भारत में उमस ज्यादा होने से स्वेट-प्रूफ और वॉटर-रेसिस्टेंट प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. युवाओं से उनकी भाषा में बात की, जिससे मिलेनियल्स खुद को ब्रांड से जोड़ने लगे. शुरुआत में अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बेचा, फिर क्रोमा स्टोर्स और अपनी वेबसाइट पर भी सेल शुरू की. सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट्स के लिए हार्दिक पंड्या, कियारा आडवाणी, नेहा कक्कड़, जैकलीन फर्नांडेज जैसे सितारों से ब्रांड को बूस्ट मिला.
4 / 5
अमन ने प्रिया डागर से शादी की और उनकी दो बेटियां हैं. परिवार हमेशा उनका सपोर्ट सिस्टम रहा. अवॉर्ड्स जैसे बिजनेस वर्ल्ड यंग एंटरप्रेन्योर, लोकमत मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर और इकोनॉमिक टाइम्स 40 अंडर 40 ने उनकी मेहनत को सम्मान दिया. आज boAt युवाओं के लिए किफायती, फैशनेबल और टिकाऊ प्रोडक्ट्स का पर्याय है. अमन की कहानी बताती है कि सपने बड़े हों, रास्ते कठिन हों, लेकिन नेवर गिव अप का एटीट्यूड हो तो कुछ भी मुमकिन है.
5 / 5