टैरिफ की मार से चीन होगा ढेर, गोल्डमैन सैक्स की बड़ी वॉर्निंग! अमेरिका से पंगा लेना चीन को पड़ा महंगा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को जब अपने टैरिफ प्लान का ऐलान किया, तो चीन पर महज 34 फीसदी टैरिफ लगाया गया था. भारत सहित दुनिया के तमाम देशों ने इस मसले पर अमेरिका के साथ बातचीत का रास्ता अपनाया. वहीं, चीन ने बात करने के बजाय इस मसले पर अमेरिका से भिड़ने का फैसला किया. इसके बाद 9 अप्रैल को ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों पर लगाए गए टैरिफ को पॉज कर दिया. इसके बाद दोनों देशों में टैरिफ वार चला, जिसके चलते अमेरिका ने चीन पर 245 फीसदी टैरिफ लगा दिया. US China Tariff War के कारण दोनों देशों पर महंगाई की मार तो पड़ने की आशंका जताई ही गई है, लेकिन अब चीन के लिए एक और बुरी खबर आई है. अमेरिकी कंपनियां चीन को छोड़कर दूसरे देश में जाने पर विचार कर रही हैं, जिससे चीन में बेरोजगारी बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. इसी बीच, गोल्डमैन सैक्स ने भी एक अनुमान लगाया है, जिसके मुताबिक चीन में करोड़ों लोगों की नौकारी पर खतरा मंड़रा रहा है.