Car Vs Cab:450 रुपये की Cab का चक्कर है बैकार सब छोड़े खरीद लो 6 लाख की कार!
आज हम एक ऐसे सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे जो अक्सर लोगों को कार खरीदने से पहले परेशान करता है. क्या अपनी कार रखना कैब इस्तेमाल करने से ज्यादा महंगा है या सस्ता? बहुत से लोग सोचते हैं कि कार की ईएमआई, पेट्रोल, मेंटेनेंस जैसे खर्चे कैब के कभी-कभार के इस्तेमाल से ज्यादा होंगे. 5 साल के हिसाब से देखें तो कैब (5.94 लाख रुपये) कार (6.67 लाख रुपये) से थोड़ी सस्ती पड़ती है, लेकिन कार के फायदे सिर्फ पैसे नहीं आंके जा सकते!
अपनी कार आपको 24×7 आजादी, परिवार के साथ आरामदायक यात्रा और लंबे ट्रिप्स में किफायती विकल्प देती है. साथ ही, कार की रीसेल वैल्यू और टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं. अगर आप रोजाना 30km से ज्यादा सफर करते हैं और आराम को प्राथमिकता देते हैं, तो कार बेहतर निवेश है. वहीं, अगर बचत मुख्य लक्ष्य है और यात्राएं कम हैं, तो कैब या ओला/उबर ज्यादा सुविधाजनक हो सकती है. फैसला आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है!