10 लाख रुपये में बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें, MG Comet, TATA Punch EV और Tiago EV से करें किफायती सफर

अगर आप कम बजट में एक शानदार इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है. भारत में अब कई बजट-फ्रेंडली EVs मौजूद हैं जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और रेंज के मामले में बेहतरीन हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले आती है MG Comet EV, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार 230 किमी की रेंज, 17.3 kWh बैटरी और 10.25 इंच की स्क्रीन जैसी खूबियों से लैस है.

दूसरे नंबर पर है TATA Punch EV, जिसकी एक्सशोरूम कीमत ₹9.99 लाख है. यह EV सिर्फ 56 मिनट में चार्ज होकर 365 किमी की रेंज देती है और 9.5 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है. इसे GNCAP की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है.

तीसरा ऑप्शन है Tata Tiago EV, जिसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 19.2 kWh बैटरी है जो 293 किमी की रेंज देती है और 58 मिनट में चार्ज हो जाती है. ये तीनों कारें किफायती बजट में बेहतरीन EV विकल्प हैं.