अब EV की बारी! क्या सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, छोटी कारों पर बढ़ेगा दबाव?

भारत में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को लेकर बड़ी बहस शुरू हो गई है. देश की दिग्गज ऑटो कंपनी Tata Motors ने सरकार से मांग की है कि Union Budget 2026-27 में एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कारों के लिए खास इंसेंटिव और सपोर्ट दिया जाए। कंपनी का मानना है कि अगर सरकार टैक्स और सब्सिडी के मोर्चे पर राहत देती है, तो इलेक्ट्रिक कारें आम लोगों के लिए ज्यादा सस्ती हो सकती हैं. टाटा मोटर्स की इस मांग के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें घटेंगी और इसका असर पेट्रोल-डीजल से चलने वाली छोटी कारों पर पड़ेगा. अगर एंट्री लेवल EV सस्ती होती हैं, तो Maruti Suzuki और Hyundai जैसी कंपनियों की छोटी कारों की डिमांड पर दबाव बढ़ सकता है. ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट 2026 में अगर सरकार EV सेक्टर को अतिरिक्त राहत देती है, तो भारतीय कार बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इससे जहां EV अपनाने की रफ्तार तेज होगी, वहीं छोटी कारों का सेगमेंट चुनौती में आ सकता है.