India UK Trade Deal: करोड़ों रुपये तक सस्ती हो जाएगी लग्जरी कारें?
भारत और ब्रिटेन के बीच हाल ही में साइन हुई ऐतिहासिक Free Trade Agreement (FTA) डील भारतीय लग्जरी कार बाजार के लिए एक बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकती है. इस समझौते के तहत भारत अब ब्रिटिश लग्जरी कारों के इंपोर्ट पर भारी-भरकम टैरिफ को कम करने जा रहा है. फिलहाल इन वाहनों पर लगभग 110 फीसदी तक का इंपोर्ट टैक्स लगता है, लेकिन FTA लागू होने के बाद यह घटकर सिर्फ 10 फीसदी रह जाएगा. इसका सीधा असर Jaguar, Land Rover, Bentley, Aston Martin, Rolls Royce और McLaren जैसी ब्रांड्स की कीमतों पर पड़ेगा.
Jaguar Land Rover (JLR) ने भी इस डील का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे भारत में लग्जरी कारों की पहुंच और बिक्री दोनों बढ़ेगी. कीमतों में लाखों रुपये तक की कटौती संभव है, जिससे पहले से दूर मानी जाने वाली ये कारें अब मिड और अपर मिड क्लास खरीदारों के लिए भी पहुंच में आ सकती हैं. यह डील भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और उपभोक्ताओं दोनों के लिए लाभकारी मानी जा रही है.