OLA-UBER पर नए नियम, अब बुकिंग से पहले जानें सर्ज प्राइस और कैंसिलेशन पॉलिसी
अब ओला और उबर जैसी कैब-बाइक बुकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने से पहले नए सर्ज प्राइस और कैंसिलेशन नियमों के बारे में जानना जरूरी हो गया है. सरकार ने इन ऐप कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे यूजर्स को किराए का पूरा ब्रेकअप दिखाएं, ताकि कोई छुपा हुआ चार्ज न लगे.
नए नियम के अनुसार, सर्ज प्राइस तब लागू होता है जब डिमांड ज्यादा और ड्राइवर्स कम होते हैं. अब यूजर्स को बुकिंग से पहले ही पता चल जाएगा कि उन पर सर्ज प्राइस लग रहा है या नहीं. कैंसिलेशन पॉलिसी में भी बदलाव किया गया है, जिसमें कैंसिल करने पर अब कम चार्ज लगेगा.
इसके अलावा, किराए के कैलकुलेशन में अब डिस्टेंस, टाइम और सर्ज प्राइस साफ-साफ दिखाया जाएगा. यह कदम यूजर्स को पारदर्शिता देने के लिए उठाया गया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.