कार बाजार को आफत से निकाल पाएगी मारुति, मार्केट में कब लौटेगी रौनक?
भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पहली सुजुकी ई-विटारा को हरी झंडी दिखाकर उत्पादन लाइन से रवाना करना, देश की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण क्षमता के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था. ई-विटारा की पहली यूनिट यूके को निर्यात की जाएगी, जो उन 100 देशों में से एक है जहाँ ई-विटारा को गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से भेजा जाएगा. 2025 मारुति ई विटारा भारतीय बाजार की उन चार इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक होगी, जो 2030 तक आएंगी. पहली कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. ई-विटारा को पहली बार पिछले साल के अंत में यूरोप में ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था और भारत में भारत मोबिलिटी शो 2025 में प्रदर्शित किया गया था.
इंटरनेशनल मार्केट में बेची जाने वाली इस कार में 4WD सेटअप होगा, जबकि भारत में उपलब्ध यह कार केवल 2WD ऑप्शन में ही उपलब्ध होगी. कंपनी स्थानीय बिक्री शुरू करने से पहले वैश्विक ऑर्डर पूरे करेगी. हालांकि, ग्लोबल ऑर्डर में कई बाहरी फैक्टर्स के चलते कमी आई है, जिनमें से एक रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई भी है.