कार खरीदने का यही है सही मौका! इन कारों पर मिल रहा ₹6 लाख तक डिस्काउंट
इस Ganesh Chaturthi के साथ ही देशभर में Festive Season की शुरुआत हो चुकी है और Car Companies ने ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर शुरू किए हैं. MG Motors, Maruti Suzuki, Honda और Hyundai जैसी कंपनियां इस समय नई कार खरीदने वालों के लिए 50,000 रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही हैं. MG Gloster पर सबसे ज्यादा ऑफर मिल रहा है, जबकि MG Hector, Maruti Grand Vitara, Grand i10 Nios और Maruti WagonR जैसी पॉपुलर कारों पर भी आकर्षक छूट उपलब्ध है.
Auto Industry के लिए Festive Season बेहद अहम माना जाता है क्योंकि इस दौरान बिक्री में जबरदस्त उछाल आता है. कंपनियां हर साल इस मौके पर बड़ी स्कीमें और डिस्काउंट ऑफर लॉन्च करती हैं. अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही समय है क्योंकि इतनी बड़ी छूट अक्सर नहीं मिलती. जानें किस कंपनी की किस कार पर कितना फायदा मिल रहा है और इस मौके को हाथ से जाने न दें.