Adani’s Mundra Port | अडानी के मुंद्रा पोर्ट पर ऐसी होती है बड़े-बड़े जहाजों से सामान की आवाजाही

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है जो देश के कुल कार्गो मूवमेंट का लगभग 25% हिस्सा संभालता है. कंपनी का 13 पोर्ट्स का विस्तृत नेटवर्क 7 तटीय राज्यों – गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में फैला हुआ है, जिसमें मुंद्रा, हजीरा, कृष्णापटनम और धामरा जैसे प्रमुख पोर्ट शामिल हैं. APSEZ के पोर्ट्स अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हैं जो भारत आने वाले सबसे बड़े जहाजों को हैंडल करने की क्षमता रखते हैं और विविध प्रकार के कार्गो जैसे ड्राई कार्गो (कोयला, लौह अयस्क), लिक्विड कार्गो (पेट्रोलियम, केमिकल्स), क्रूड ऑयल और कंटेनर्स को प्रोसेस कर सकते हैं. कंपनी की मजबूत हिंटरलैंड कनेक्टिविटी (रेल, रोड और इनलैंड वॉटरवेज) और स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स भारत के एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट ट्रेड को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. APSEZ न केवल भारत की मैरीटाइम अर्थव्यवस्था की रीढ़ है बल्कि देश को ग्लोबल ट्रेड हब बनाने की दिशा में नए पोर्ट्स के विकास और मौजूदा पोर्ट्स के विस्तार के माध्यम से सक्रिय योगदान दे रहा है.