Visa-Mastercard का दौर खत्म, $235 अरब से हो गया खेल!
Visa और Mastercard, इन दोनों कंपनियों का नाम तो आपने सुना ही होगा. दोनों ही Global Payment Networks हैं और Credit Card-Debit Card Transaction Processing का काम करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कंपनियों ने सिर्फ Card Swipe Fee के तौर पर ही साल 2024 में $187 Billion यानी कि भारतीय करेंसी में करीब ₹15 लाख करोड़ की कमाई की है?
यही वजह है कि अब इस फीस और सिस्टम से बचने के लिए टेक कंपनियां और Crypto Startups एक नया ऑप्शन लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है Stablecoin और यही ऑप्शन Visa और Mastercard जैसे दिग्गजों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है. अब ऐसे में सवाल ये है कि आखिर Stablecoin क्या है? कैसे ये क्रांतिकारी बदलाव Digital Payment की दुनिया में लाने की कोशिश हो रही है? तो चलिए Money9 की इस वीडियो में आपको डिटेल में समझाते हैं-
स्टेबलकॉइन डिजिटल टोकन हैं जिन्हें निरंतर मूल्य बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है और ये अमेरिकी डॉलर या यूरो जैसी पारंपरिक मुद्राओं द्वारा समर्थित हैं.