RBI ने किया गोल्ड बॉन्ड की समय से पहले वापसी का ऐलान | जानें निवेशकों को कितना फायदा होगा

अगर आपने Sovereign Gold Bonds (SGBs) में निवेश किया था तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने SGB 2019-20 Series-IV की प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन डेट और प्राइस का ऐलान कर दिया है. RBI के मुताबिक इस सीरीज का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन 17 सितंबर 2025 को होगा. इस दिन निवेशक चाहें तो बॉन्ड्स को समय से पहले भुना सकते हैं.
रिजर्व बैंक ने इस बार रेडेम्प्शन प्राइस ₹11,003 प्रति यूनिट तय किया है. जबकि शुरुआती समय में इसका इश्यू प्राइस मात्र ₹3,890 प्रति यूनिट था. यानी जिन निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया था, उन्हें अब लगभग 183 फीसदी का एब्सोल्यूट रिटर्न मिल रहा है. SGBs को निवेश का सुरक्षित विकल्प माना जाता है क्योंकि इन्हें भारत सरकार जारी करती है. इसमें निवेश करने से सोने की कीमत बढ़ने का सीधा लाभ तो मिलता ही है, साथ ही फिक्स्ड 2.5 फीसदी सालाना ब्याज भी बैंक खाते में जमा होता है. यही वजह है कि इसे सोने में निवेश का सबसे भरोसेमंद तरीका कहा जाता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो RBI की इस घोषणा के बाद SGB 2019-20 Series-IV के निवेशकों को शानदार रिटर्न के साथ-साथ प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का फायदा भी मिलने जा रहा है.