Bank vs Gold Loan: सब कर्जों पर भारी पड़ा गोल्ड लोन! बैंकों का धंधा क्यों हुआ पस्त?

वैश्विक अस्थिरता के बीच दुनियाभर में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की डिमांड बढ़ रही है. बढ़ती डिमांड का असर सोने के भाव पर देखने को मिल रहा है. सोने का भाव इस साल अब तक करीब 20 फीसदी बढ़ चुका है. भारत में हमेशा से सोना खरीदने का क्रेज रहा है. खासतौर पर घरों में महिलाओं की तरफ से जूलरी के तौर पर सोने की जमकर खरीदारी की जाती है. महिलाओं की सोने में दिलचस्पी की वजह से आलम यह है कि आज देश की महिलाओं के पास दुनिया के किसी भी केंद्रीय बैंक से ज्यादा सोना जमा है. हालांकि, अब भारत में सोने की बढ़ती कीमत के बीच एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. भारतीय अब लोन लेने के लिए जमकर सोने का इस्तेमाल कर रहे हैं. मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में भारत में सोने को गिरवी रखकर लिए गए लोन बैंक लोन से दोगुने से अधिक हो गए हैं. वहीं, बकाया गोल्ड लोन में 103% की वृद्धि हुई है, जो अब 1 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 2.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जिससे यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली लोन कैटेगरी है.इस वीडियो में जानते हैं, ऐसा क्यों हुआ?