Budget 2025: सरकार के रुख से भागेंगे Renewable Energy Shares ! हो सकती है बड़ी घोषणा
Renewable Energy Shares : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हाल ही में कहा कि भारत 2047 तक 1,800 गीगावॉट (GW) अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के दीर्घकालिक लक्ष्य पर काम कर रहा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 2030 तक 500 GW का लक्ष्य एक शॉर्ट टर्म टारगेट है, जिसे निश्चित रूप से प्राप्त किया जाएगा. जोशी के इस बयान ने एक बार फिर दर्शाया कि भारत सरकार भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्षय ऊर्जा पर खास जोर दे रही है. यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य भारत को ग्रीन एनर्जी हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. ऐसे में अब सबकी निगाहें बजट पर टिकीं हैं. Budget 2025 में Renewable Energy Sector में क्या होगा? इस सेक्टर की क्या है सरकार से उम्मीद? क्या है सरकार का मिशन 2030? इस बारे में money9 पर बता रहे हैं KP Group के CMD Dr. Faruk G. Patel.