FM Nirmala Sitharaman अपना 8th Budget आने वाली 1 February को पेश करने वाली हैं…. बढ़ती महंगाई से जूझ रहे Taxpayers को टैक्स छूट की उम्मीद है. Budget में Income Tax छूट को लेकर 9 फैसलों को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं. माना ये जा रहा है कि इन 9 उम्मीदों में से कुछ को सरकार इस बार Budget में पूरा कर सकती है. Tax छूट मिली तो लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा और खर्च को बढ़ावा मिलेगा. Income Tax पर क्या सरकार बड़ी छूट देने वाली है, देखिए ये खास शोः