किस मुश्किल में फंसा है चीन, ड्रैगन की Economy को लगेगा एक और बड़ा झटका?
अमेरिकी टैरिफ से अस्थायी छूट और गैर अमेरिकी बाजारों में मजबूत शिपमेंट के चलते जून में चीन का एक्सपोर्ट अनुमान से कहीं बेहतर रहा. सीमा शुल्क के आंकड़ों के मुताबिक, जून में अमेरिकी डॉलर के हिसाब से चीन का निर्यात पिछले एक साल के मुकाबले 5.8 परसेंट तक बढ़ा. जबकि रॉयटर्स ने 5 परसेंट तक एक्सपोर्ट बढ़ने का अनुमान लगाया था. सिर्फ एक्सपोर्ट ही नहीं इम्पोर्ट भी पिछले एक साल के मुकाबले 1.1 परसेंट बढ़ा है.
सोमवार को सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, जून में अमेरिकी डॉलर के हिसाब से निर्यात में एक साल पहले की तुलना में 5.8% की वृद्धि हुई, जो रॉयटर्स के 5% वृद्धि के अनुमान से अधिक है. आयात में एक साल पहले की तुलना में 1.1% की वृद्धि हुई. चीन का अमेरिका को निर्यात लगातार तीसरे महीने गिरा, जून में 16.1% से अधिक की गिरावट आई, लेकिन टैरिफ युद्धविराम के बाद पिछले महीने की तुलना में गिरावट कम हुई. जून में आयात में 15.5% की गिरावट आई. इसकी तुलना मई में निर्यात में 34% की गिरावट और आयात में 18% की गिरावट से की जा सकती है.