सोने से भी ज्यादा चमक रहा है SGB! 5 साल में दोगुना रिटर्न, जानें कैसे कमाया पैसा
पिछले कुछ दिनों से बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. इसी बीच एक नाम खूब चर्चा में है – सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB). पहले जिसे लोग सिर्फ सरकारी कागज समझकर नजरअंदाज कर देते थे, वही SGB अब ऐसा रिटर्न दे रहा है कि हर कोई हैरान है. 2020 में एक यूनिट SGB की कीमत थी 4,852 रुपये, और अब, जब इस बॉन्ड को समय से पहले भुनाने (रिडीम) की बारी आई तो इसकी कीमत पहुंच गई 9,688 रुपये प्रति यूनिट. यानी करीब 100% का मुनाफा. इस रिटर्न को देखकर लोग पूछ रहे हैं – आखिर SGB है क्या? इसमें असली सोना मिलता है या सिर्फ कागज? पैसा कैसे वापस आता है? और मैच्योरिटी का मतलब क्या है? SGB दरअसल एक ऐसा बॉन्ड है जिसे सरकार जारी करती है और इसमें निवेश करने पर आपको सोने की बढ़ती कीमतों का फायदा मिलता है, साथ ही हर साल 2.5% का फिक्स्ड ब्याज भी. यह असली सोने का विकल्प है जिसमें चोरी या रखरखाव का कोई झंझट नहीं. रिडेम्प्शन का मतलब है बॉन्ड को बेचकर पैसे निकालना. और अगर कोई निवेशक चाहे तो 8 साल तक इंतजार कर सकता है, जो इसकी मैच्योरिटी अवधि है. जानें डिटेल में.