जुलाई 2025 में क्रेडिट कार्ड खर्च ने बनाया रिकॉर्ड, ₹1.93 लाख करोड़ की स्पेंडिंग

जुलाई 2025 भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली के लिए ऐतिहासिक महीना साबित हुआ है. RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ एक महीने में क्रेडिट कार्ड से 1.93 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह इशारा करता है कि भारत में डिजिटल भुगतान, खासकर क्रेडिट कार्ड और UPI का इस्तेमाल, लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. क्रेडिट कार्ड खर्च में तेजी की एक बड़ी वजह लाखों नए कार्डों का जारी होना भी है.

इससे न सिर्फ रिटेल और ई-कॉमर्स सेक्टर को बढ़ावा मिला है, बल्कि छोटे-बड़े कारोबारों की बिक्री में भी उछाल देखने को मिला. UPI ट्रांजैक्शन ने भी रिकॉर्ड स्तर हासिल किया, जो डिजिटल इंडिया अभियान की सफलता और उपभोक्ताओं की बदलती आदतों को दिखा रहा है. हालांकि, इस तेजी के बीच चुनौतियां भी हैं. अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन, बढ़ती धोखाधड़ी और क्रेडिट कार्ड के अत्यधिक इस्तेमाल से व्यक्तिगत वित्त पर दबाव की आशंका बनी रहती है. अगर आप भी रोजाना कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है.