ट्रंप टैरिफ से घबराए निवेशक, चांदी में बड़ा दांव; बन गया नया रिकॉर्ड!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का असर अब स्पष्ट रूप से भारतीय शेयर बाजार पर दिखने लगा है. 27 अगस्त से लागू हुए इस टैरिफ के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है और इक्विटी बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. बढ़ती अनिश्चितताओं और ट्रेड टेंशन के बीच निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प यानी गोल्ड और सिल्वर का रुख किया है. सेफ हेवन एसेट्स में यह ट्रेंड न केवल निवेशकों की सतर्कता को दर्शाता है बल्कि बाजार में बढ़ते जोखिम की झलक भी देता है.
खास तौर पर चांदी (Silver) में निवेशकों का उत्साह चरम पर रहा, जिससे इसकी कीमत ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, सोना (Gold) में भी मजबूत खरीदारी देखी गई, जिसने अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ घरेलू बाजार को भी प्रभावित किया. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं और वैश्विक आर्थिक दबाव बने रहेंगे, तब तक सेफ हेवन एसेट्स में निवेश जारी रहेगा.