GST Council Meeting 2025: ये सामान हो जाएगा सस्ता, Festive Season में मिलेगा बड़ा तोहफा
GST Council की नई बैठक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे आम लोगों को Diwali 2025 से पहले बड़ी राहत मिलने वाली है. सरकार का फोकस Festive Season में लोगों की जेब पर भार कम करने का है. बैठक में कार, इलेक्ट्रॉनिक्स और बिल्डिंग मटीरियल जैसे कई जरूरी सामानों पर GST दरों में कटौती पर विचार किया जा रहा है. अगर आप नई कार लेने या घर के लिए इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, मरम्मत या निर्माण सामग्री खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये सही समय हो सकता है.
अनुमान है कि Hatchback Cars पर 60,000 से 70,000 रुपये तक की बचत हो सकती है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स और बिल्डिंग मटीरियल पर भी बड़ी राहत मिलेगी. यह कदम न सिर्फ उपभोक्ताओं को फायदा देगा, बल्कि Festive Season की बिक्री को भी बढ़ावा देगा. सरकार का मकसद बाजार में मांग को बढ़ाना और अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है. आने वाले दिनों में इस बैठक के फैसले से नई GST दरों का ऐलान हो सकता है. पूरी जानकारी के लिए Money9 का यह वीडियो जरूर देखें.