GST में बड़ा सुधार: GoM ने दी मंजूरी, अब सिर्फ 5% और 18% की दरें रहेंगी लागू

भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) ढांचे में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, GST दरों के सरलीकरण पर गठित मंत्रियों के समूह (GoM) ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव के तहत मौजूदा 12 फीसदी और 28 फीसदी की टैक्स दरों को खत्म कर दिया जाएगा और केवल दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी लागू रहेंगे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि GoM ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही इसे GST परिषद के सामने रखा जाएगा. उनका कहना है कि यह कदम टैक्स ढांचे को सरल बनाएगा और आम जनता की जेब पर बड़ा असर डालेगा.

विशेषज्ञों का मानना है कि 28 फीसदी टैक्स दर खत्म होने से लक्जरी और कई आवश्यक वस्तुएं सस्ती हो सकती हैं. वहीं, 12 फीसदी वाले स्लैब के हटने से भी कई सामान्य इस्तेमाल की चीजें 5 फीसदी या 18 फीसदी में शिफ्ट होंगी, जिससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा.