2030 तक दोगुना होगा भारत का रिटेल बाजार, इतने ट्रिलियन डॉलर का हो जाएगा मार्केट

डेलॉइट-फिक्की की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का रिटेल सेक्टर 2030 तक लगभग दोगुना होकर 1.93 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का हो जाने का अनुमान है, जो 10 फीसदी सीएजीआर से बढ़ रहा है. इसमें एक गहन घरेलू बाजार की गति है जो वैश्विक व्यापार अस्थिरता के खिलाफ एक बफर के रूप में काम करता है. देश का खुदरा और उपभोक्ता लैंडस्केप बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जो मजबूत घरेलू खपत के साथ-साथ डिजिटल अपनाने, प्रीमियमाइजेशन और शहरी और उभरते दोनों बाजारों में ई-कॉमर्स के तेजी से बढ़ने से प्रेरित है.

‘स्पॉटिंग इंडियाज प्राइम इनोवेशन मोमेंट’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार, भारत के रिटेल सेक्टर का वैल्यू 2024 में 1.06 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर था और बढ़ती परचेजिंग पावर, जिसमें जेन जेड की 250 अरब अमेरिकी डॉलर की प्रत्यक्ष खर्च क्षमता शामिल है, न केवल घरेलू मांग को बनाए रख रही है.