JIO, Airtel को मिली बड़ी राहत, Starlink को लिमिटेड एंट्री, सिर्फ इतने कनेक्शन दे पाएगी मस्क की कंपनी

भारत सरकार ने Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink को देश में सीमित एंट्री (Limited Entry) देने का फैसला किया है. नए नियमों के तहत Starlink को केवल 20 लाख कनेक्शन की अनुमति दी जाएगी. सरकार का मानना है कि यह सीमा स्थानीय टेलीकॉम कंपनियों जैसे BSNL, Jio और Airtel के व्यवसाय पर नकारात्मक असर को रोकने में मदद करेगी.
Starlink भारत के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों (rural & remote areas) में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है, लेकिन सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कंपनी को कनेक्शन कैप का पालन करना होगा.
इसके अलावा Money9 के money Time बुलेटिन में देखें कैसे Adani Green को हुआ 60% का मुनाफा, WhatsApp का नया वॉइस चैट फीचर क्या है. Tesla Vs VinFast की ऑटोमोबाइल रेस में कौन आगे, LIC को 46,000 करोड़ का घाटा कैसे हुआ. इसके साथ ही जानने को मिलेगा कि ITR Filing से जुड़े क्या नए अपडेट्स हैं, जिनके बारे में टैक्सपेयर्स को जानना है जरूरी.