सहारा जमीन घोटाले में सुब्रत रॉय के बेटे पर FIR, सरकार ने रिफंड की सीमा बढ़ाई
मध्यप्रदेश में सहारा इंडिया से जुड़े जमीन घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है. EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने सुब्रत रॉय के बेटे सीमांतो रॉय सहित तीन अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इन पर भोपाल, जबलपुर और कटनी की 310 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत करीब 1000 करोड़ रुपये थी, उसे मात्र 98 करोड़ में बेचने का आरोप है. शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई हुई. इधर, सरकार ने सहारा इंडिया की चार सहकारी समितियों में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं को राहत दी है. अब पहले चरण में पात्र लोगों को अधिकतम ₹50,000 तक की रिफंड राशि उनके आधार लिंक्ड बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इससे प्रक्रिया पारदर्शी और तेज होगी. यदि आपने सहारा में निवेश किया है, तो इस स्कीम के तहत रिफंड पाने के लिए जरूरी जानकारी नीचे दी गई है. इस मुद्दे को विस्तार से जानने और समझने के लिए ये वीडियो देखें.