Money Time: कहां है मंदी, Flipkart-Amazon पर लोगों ने खरीद डाला 61000 करोड़ रुपये का सामान

Money9 के खास शो Money Time में जानें कैसे फेस्टिवल सीजन में ई-कॉमर्स सेक्टर की रफ्तार गजब की है. केवल Flipkart और Amazon पर ही ग्राहकों ने अब तक करीब 61,000 करोड़ रुपये का सामान खरीद लिया है. यह आंकड़ा बताता है कि मंदी की चर्चाओं के बावजूद लोगों की जेब से खर्च करने का मूड बरकरार है. दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की Reliance Industries ने एक और बड़े सेक्टर में कदम रख दिया है, जिससे कंपनी का कारोबार और विस्तार होता नजर आ रहा है. साथ ही, केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा देने की तैयारी में है. महंगाई और खर्चों के बीच यह कदम लाखों कर्मचारियों की जेब में राहत पहुंचा सकता है. इधर, सोने की कीमतें रोज नए रिकॉर्ड हाई बना रही हैं. निवेशक सेफ हेवन की तरफ रुख कर रहे हैं, जिससे गोल्ड का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. वहीं, 30 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार ने कैसी चाल चली और किन सेक्टरों में निवेशकों ने पैसा लगाया, यह भी Money Time में विस्तार से बताया गया है. यानी, ई-कॉमर्स सेल से लेकर सरकार के फैसले और बाजार की चाल तक, आपकी जेब और निवेश से जुड़ी हर जरूरी खबर Money Time में एक ही जगह मिलेगी.