RBI Meeting: क्या दिवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा? जानें एक्सपर्ट्स की राय
साल 2025 आम लोगों के लिए कई राहतें लेकर आया है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स से छूट देकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी तो वहीं दूसरी ओर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी, अप्रैल और जून की मौद्रिक नीतियों (Monetary Policy) में लगातार ब्याज दरों में कटौती की, जिससे आम लोगों के लिए होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सस्ते हो गए. अब दिवाली से पहले होने वाली RBI की अगली बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं. कई जानकारों का मानना है कि हाल ही में GST Council ने बड़े बदलाव करते हुए GST स्लैब्स को सरल किया और कई जरूरी घरेलू सामानों व सेवाओं के दाम कम किए हैं, जिससे महंगाई पर लगाम लग सकती है. अगर महंगाई कंट्रोल में रहती है तो RBI एक और रेट कट कर आम जनता को दिवाली का तोहफा दे सकता है. यह बैठक निवेशकों, होम लोन लेने वालों और कारोबारियों सभी के लिए अहम है.