RBI Digital Rupee: देश की पहली ऑफलाइन डिजिटल करेंसी, अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे पेमेंट
डिजिटल रुपया या e₹, भारत की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) है, जिसे सीधे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जारी करता है. इसमें वही भरोसा और वैल्यू है जो नकद रुपये में होती है. यह एक डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है, जो विभिन्न बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है. पारंपरिक UPI ट्रांजैक्शन की तरह यह बैंक खातों के बीच पैसे ट्रांसफर नहीं करता, बल्कि यह बिल्कुल डिजिटल नकदी की तरह काम करता है — जिससे यूजर तुरंत किसी को पैसे भेज, प्राप्त या भुगतान कर सकता है. इसकी एक खास बात यह है कि e₹ वॉलेट से UPI QR कोड स्कैन करके भी पेमेंट किया जा सकता है, जिससे दुकानों और व्यापारियों को भुगतान करना और भी आसान हो जाता है.