ओटीटी की दुनिया में नया तूफान, अब लंबी सीरीज नहीं, माइक्रो ड्रामा का जमाना
एक समय था जब लोग तीन घंटे की फिल्म के लिए दिन भर का वक्त निकालते थे, लेकिन अब दर्शकों के पास इतना समय नहीं है. स्मार्टफोन और सोशल मीडिया की आदतों ने कंटेंट देखने का तरीका बदल दिया है. अब लोग बस कुछ सेकेंड में पूरी कहानी देखना चाहते हैं. यही वजह है कि माइक्रो ड्रामा ट्रेंड बन चुका है.
KUTTING (ALTT), Bullet (Zee), Kuku TV, और अब JOJO जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 30 सेकेंड से 2 मिनट तक की छोटी लेकिन दमदार कहानियां खूब देखी जा रही हैं. शॉर्ट वीडियो देखने वाले दर्शक इन प्लेटफॉर्म्स पर पहले से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं जिससे व्यूज और एडवर्टाइजर दोनों बढ़ रहे हैं.
अब क्रिएटर्स को भी रील्स से आगे बढ़कर प्रोफेशनल शॉर्ट फिक्शन बनाने का मौका मिल रहा है और इससे ओटीटी की कमाई भी बढ़ रही है.
हालांकि बड़ा सवाल यह है — क्या माइक्रो ड्रामा लंबे समय तक चल पाएंगे? क्या ये यूट्यूब और इंस्टाग्राम को टक्कर दे पाएंगे?