सिर्फ 23 लाख में पाएं दुबई की गोल्डन वीजा! अब बिना प्रॉपर्टी खरीदे हो सकेंगे UAE में सेटल
अगर आप दुबई में सेटल होने का सपना देख रहे हैं लेकिन करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदना आपके बस की बात नहीं है, तो अब आपके पास एक नया और आसान मौका है. UAE सरकार ने भारतीयों के लिए नॉमिनेशन बेस्ड गोल्डन वीजा स्कीम शुरू की है. इसमें सिर्फ 1 लाख दिरहम यानी करीब 23 लाख रुपये खर्च करके आप लाइफटाइम रेसिडेंसी पा सकते हैं.
इस वीजा के लिए अब प्रॉपर्टी खरीदना जरूरी नहीं है. आपको बस UAE की एक अधिकृत संस्था या कंपनी से नॉमिनेशन मिलना होता है. इसके बाद आप वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें प्रोफेशनल्स, इन्वेस्टर्स, बिजनेस ओनर, और ऐसे लोग शामिल हो सकते हैं जो UAE में आर्थिक योगदान देने की क्षमता रखते हैं.
इस वीजा के तहत कई फायदे मिलते हैं जैसे कि परिवार के लिए रेसिडेंसी, बच्चों की पढ़ाई, हेल्थ फैसिलिटी और ट्रैवल फ्रीडम.
यह स्कीम उन लोगों के लिए बड़ा मौका है जो कम बजट में दुबई में सेटल होना चाहते हैं. पूरा प्रोसेस आसान है, लेकिन नॉमिनेशन और डॉक्यूमेंटेशन की सही जानकारी होना जरूरी है.