टीचर बनने का सपना देखने वाला वो लड़का, जिसने खड़ा कर दिया एविएशन साम्राज्य, Indigo के मालिक राहुल भाटिया की कहानी, नेटवर्थ सुनकर रह जाएंगे दंग

एक ऐसे शख्स की कहानी जो कभी सुर्खियों में रहना पसंद नहीं करता, कैमरों से दूर रहता है, कैजुअल शर्ट में दिखता है और फिर भी भारत के एविएशन सेक्टर को पूरी तरह बदल देता है. राहुल भाटिया – वो नाम जिसने 2006 में एक साधारण सी दिखने वाली लो-कॉस्ट एयरलाइन शुरू की और आज वही IndiGo देश की सबसे बड़ी, सबसे प्रॉफिटेबल और सबसे पंक्चुअल एयरलाइन बन चुकी है. एक ट्रैवल एजेंट की समझ और एक इंजीनियर की दूरदर्शिता को मिलाकर राहुल भाटिया ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े बिजनेस घराने नहीं कर पाए. यह उनकी जिद, धैर्य और सादगी की कहानी है.

18 दिसंबर 1955 को दिल्ली में जन्मे राहुल भाटिया ने बचपन से ही अपनी जिद दिखानी शुरू कर दी थी. पढ़ाई के लिए कनाडा की वॉटरलू यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली, लेकिन उनका मन बिजनेस में था. पिता कपिल भाटिया ने InterGlobe Enterprises की नींव रखी थी जो ट्रैवल एजेंसी का काम करती थी. राहुल ने यहीं से भारतीय मार्केट को गहराई से समझा. एक वक्त ऐसा भी आया जब राहुल स्कूल टीचर बनना चाहते थे और उनकी यह जिद पूरी भी हुई
1 / 5
2005-06 में जब भारतीय एविएशन सेक्टर में एक के बाद एक एयरलाइंस डूब रही थीं, राहुल भाटिया ने राकेश गंगवाल (पूर्व यूनाइटेड एयरलाइंस एग्जीक्यूटिव) के साथ मिलकर IndiGo शुरू की. उनका फॉर्मूला बहुत साफ था – सिर्फ एक तरह का प्लेन (A320 फैमिली), कोई फ्रिल्स नहीं, कम किराया, हाई पंक्चुअलिटी. पहला ऑर्डर ही 100 एयरक्राफ्ट का था. यह उस समय का भारत में सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर था. फिर 2011 में 180 और 2015 में 250 प्लेन का रिकॉर्ड तोड़ ऑर्डर कुल 530 विमानों का ऑर्डर देकर राहुल ने साफ कर दिया कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं.
2 / 5
राहुल भाटिया को मीडिया में शायद ही कभी देखा जाता हो. वे लाइमलाइट से दूर, कैजुअल शर्ट में, बिना बिजनेस सूट के मीटिंग करते हैं. उनका फोकस सिर्फ बिजनेस पर रहता है. मैक्रो स्ट्रेटेजी वे खुद देखते हैं. बड़े ऑर्डर, पॉलिसी डिसीजन, एक्सपैंशन जबकि रोज का ऑपरेशन CEO को सौंप देते हैं. यही वजह है कि गंगवाल के साथ मतभेद और 2021-22 में हुए कॉर्पोरेट विवाद के बावजूद IndiGo की ग्रोथ कभी नहीं रुकी. 2023 में IndiGo ने एक दिन में 2,000 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट कीं. किसी भारतीय एयरलाइन का यह पहला रिकॉर्ड है.
3 / 5
Recordदेश की सबसे बड़ी घरेलू मार्केट शेयर (60% से ऊपर)सबसे ज्यादा प्रॉफिट करने वाली भारतीय एयरलाइन118 डेस्टिनेशन्स (86 घरेलू + 32 इंटरनेशनल)2023 में 2,000+ डेली फ्लाइट्सदुनिया का सबसे बड़ा सिंगल A320neo फैमिली ऑर्डर (930+ एयरक्राफ्ट अभी तक कमिटेड)लगातार कई साल सबसे पंक्चुअल लो-कॉस्ट कैरियर का खिताब
4 / 5
3.5 बिलियन डॉलर (31,150 crore rupees)से ज्यादा की नेटवर्थ होने के बावजूद राहुल भाटिया की लाइफस्टाइल बेहद सादी है. गुरुग्राम में उनके तीन होटल हैं. इसका नाम चाइना क्लब, नूबा और ला-अंगूर (लंगूर) है. गोल्फ उनके पैशन में से एक है. उनके दो बच्चे बेटी अवंतिका और बेटा अरुणांशु हैं. वे अगली पीढ़ी को भी बिजनेस में तैयार कर रहे हैं. Ernest & Young और Economic Times जैसे बड़े अवॉर्ड उनके नाम हैं, लेकिन वे आज भी वही चुपचाप काम करने वाले इंसान हैं जो 18 साल पहले IndiGo की पहली फ्लाइट से पहले सोच रहे थे “अपने मन का करूंगा.”
5 / 5