IIT से ली डिग्री, मोटी सैलरी वाली जॉब छोड़कर 50000 करोड़ का खड़ा किया एम्पायर, अब कंपनी ला रही IPO – Money9live
HomeBusinessHe earned a degree from IIT, left a high-paying job, and built a 50,000 crore rupee empire. His company is now launching an IPO.
IIT से ली डिग्री, मोटी सैलरी वाली जॉब छोड़कर 50000 करोड़ का खड़ा किया एम्पायर, अब कंपनी ला रही IPO
आईआईटी से पढ़ाई, अच्छी नौकरी और फिर उसे छोड़कर बड़ा सपना पूरा करने की अनोखी यात्रा यह कहानी है मीशो के को-फाउंडर विदित आत्रेय की. दिल्ली के एक साधारण परिवार से उठकर उन्होंने एंटरप्रेन्योर की राह चुनी और आज 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी के सफल सीईओ बन गए हैं.
IIT में पढ़ाई करना और उसके बाद अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना बहुत-से युवाओं के लिए सपने पूरे होने जैसा होता है. मगर जिनके सपने और भी बड़े होते हैं, उनके लिए ऐसी उपलब्धियां केवल एक पड़ाव बनकर रह जाती हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक व्यक्ति की कहानी बता रहे हैं, जिसने IIT से पढ़ाई और शानदार नौकरी पाने के बावजूद अपनी राह बदली, अपना बिजनेस शुरू किया और अब 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी का CEO है. वे हैं Meesho के को-फाउंडर विदित आत्रेय.
1 / 5
विदित दिल्ली के रहने वाले हैं और उनके पिता दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत थे. बचपन से ही वह पढ़ाई में तेज थे, इसलिए उनके पिता चाहते थे कि वे आईएएस बनें. विदित का भी लक्ष्य UPSC की तैयारी कर IAS बनने का था. इसी बीच उन्होंने JEE पास कर IIT दिल्ली में प्रवेश लिया और ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आईटीसी में एक बेहतरीन पैकेज पर नौकरी हासिल कर ली.
2 / 5
लेकिन धीरे-धीरे उनका मन नौकरी से हटकर एंटरप्रेन्योर की ओर खिंचने लगा. इसी कारण उन्होंने अपने दोस्त संजीव बरनवाल के साथ मिलकर एक नया स्टार्टअप शुरू करने का निर्णय लिया. संजीव भी IIT दिल्ली में उनके सहपाठी थे. दोनों ने आगे चलकर Meesho की स्थापना की.
3 / 5
Meesho की शुरुआत छोटे व्यापारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से कस्टमर से जोड़ने के विचार से हुई. इस प्लेटफ़ॉर्म पर सेलर अपना मार्केटप्लेस बना सकते थे, अपने प्रोडक्ट फेसबुक पेज से लिंक कर सकते थे और व्हाट्सऐप के जरिए ग्राहकों से सीधा संपर्क कर सकते थे. वहीं, डिलीवरी और अन्य लॉजिस्टिक सेवाओं की जिम्मेदारी Meesho निभाता था और कमीशन के रूप में आय प्राप्त करता था.
4 / 5
अब Meesho अगले महीने अपना IPO लाने की तैयारी में है. जैसे ही इस इश्यू का प्राइस बैंड तय हुआ, विदित और संजीव दोनों को हजारों करोड़ रुपये का लाभ मिला. अकेले विदित आत्रेय के पास ही करीब 5,245 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर मौजूद हैं.