बॉक्स ऑफिस पर अवतार 3 की एंट्री, क्या Fire and Ash तोड़ेगी पिछली दो फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड

मच अवेटेड अवतार फ्रेंचाइजी का तीसरा चेप्टर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. Avatar (2009) और Avatar: The Way of Water (2022) की ऐतिहासिक सफलता के बाद Avatar: Fire and Ash को एक बार फिर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ग्लोबल सिनेमाई इवेंट के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अवतार की तीसरी किस्त अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी.

बॉक्स ऑफिस पर अवतार 3 की एंट्री, क्या Fire and Ash तोड़ेगी पिछली दो फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड
जेम्स कैमरून की मच अवेटेड अवतार फ्रेंचाइजी का तीसरा चेप्टर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है और आते ही इसने दुनियाभर में चर्चा छेड़ दी है. Avatar (2009) और Avatar: The Way of Water (2022) की ऐतिहासिक सफलता के बाद Avatar: Fire and Ash को एक बार फिर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ग्लोबल सिनेमाई इवेंट के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जेम्स कैमरून की ही ‘अवतार’ (2009) है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अवतार की तीसरी किस्त अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी.
1 / 7
बॉक्स ऑफिस पर अवतार 3 की एंट्री, क्या Fire and Ash तोड़ेगी पिछली दो फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड
जेम्स कैमरून की मच अवेटेड अवतार फ्रेंचाइजी का तीसरा चेप्टर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है और आते ही इसने दुनियाभर में चर्चा छेड़ दी है. Avatar (2009) और Avatar: The Way of Water (2022) की ऐतिहासिक सफलता के बाद Avatar: Fire and Ash को एक बार फिर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ग्लोबल सिनेमाई इवेंट के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जेम्स कैमरून की ही ‘अवतार’ (2009) है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अवतार की तीसरी किस्त अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी.
2 / 7
बॉक्स ऑफिस पर अवतार 3 की एंट्री, क्या Fire and Ash तोड़ेगी पिछली दो फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट के मुताबिक, अवतार दिसंबर 2009 में रिलीज हुई थी और इसने अलग-अलग बाजारों में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. दुनिया भर में यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. यह 2.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 20,000 करोड़ रुपये तक की कमाई करने वाली सबसे तेज फिल्मों में शामिल है. साथ ही 3D और IMAX फॉर्मेट में सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड भी इसी फिल्म के नाम दर्ज है.
3 / 7
बॉक्स ऑफिस पर अवतार 3 की एंट्री, क्या Fire and Ash तोड़ेगी पिछली दो फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड
वहीं, अवतार 2 यानी Avatar: The Way of Water ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 2.3 बिलियन, यानी लगभग 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई. भारत में भी इस फिल्म ने करीब 378 करोड़ रुपये नेट और लगभग 475 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. इस दौरान इसने Avengers: Endgame को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड कायम किए थे.
4 / 7
बॉक्स ऑफिस पर अवतार 3 की एंट्री, क्या Fire and Ash तोड़ेगी पिछली दो फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड
अब दुनियाभर में रिलीज हो चुकी Avatar: Fire and Ash के शुरुआती शोज के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के रिव्यूज की बाढ़ आ गई है. दमदार विज़ुअल्स, इमोशनल स्टोरी और पेंडोरा की बदलती सियासत को लेकर दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ऊंची थी. शुरुआती प्रतिक्रियाओं से साफ है कि जेम्स कैमरून ने एक बार फिर तकनीकी स्तर पर लोगों को हैरान कर दिया है.
5 / 7
बॉक्स ऑफिस पर अवतार 3 की एंट्री, क्या Fire and Ash तोड़ेगी पिछली दो फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड
Fire and Ash की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां The Way of Water खत्म हुई थी. जेक सुली (Sam Worthington) और नेयतिरी (Zoe Saldana) अपने बेटे नेटेयम (Jamie Flatters) की मौत के गहरे सदमे से जूझते नजर आते हैं. इस बार इंसानों के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले हैं Ash People, जो एक उग्र और ज्वालामुखीय Na’vi जनजाति है. यह कबीला Eywa से अपना नाता तोड़ चुका है और इंसानों के खिलाफ खुली जंग छेड़ने को तैयार है. फिल्म में एक नया विलेन भी सामने आता है, वरांग (Varang), जिसका किरदार Game of Thrones में नजर आ चुकी अभिनेत्री Oona Chaplin ने निभाया है. वरांग ऐसा नेता है, जो Na’vi गुट की राजनीति को और ज्यादा जटिल बना देता है.
6 / 7
बॉक्स ऑफिस पर अवतार 3 की एंट्री, क्या Fire and Ash तोड़ेगी पिछली दो फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड
फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया लगभग एक जैसी रही. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जेम्स कैमरून की वर्ल्ड-बिल्डिंग का कोई मुकाबला नहीं है. X पर फिल्म को बेहद खूबसूरत, मंत्रमुग्ध कर देने वाली और पूरी तरह बांध लेने वाली बताया जा रहा है. खासतौर पर IMAX 3D अनुभव को हाल के सालों का सबसे बेहतरीन सिनेमाई अनुभव माना जा रहा है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि Avatar: Fire and Ash बॉक्स ऑफिस पर किस रफ्तार से आगे बढ़ती है और क्या यह पहले दो पार्ट्स के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाती है या नहीं. फोटो सोर्स- X (@screenscaps)
7 / 7