VI Recharge Plans: Daily Data के साथ पाएं 50GB Extra Data, सस्ते प्लान्स में धमाकेदार Benefit

Vodafone Idea (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए नए Recharge Plans 2025 पेश किए हैं, जिनमें Daily Data Limit के साथ 50GB Extra Data का धमाकेदार ऑफर दिया जा रहा है. कंपनी के Long-Term Plans में Unlimited Calling, SMS और Free OTT Subscription शामिल है.

Vi का ₹3,799 Plan यूजर्स को 365 दिन की वैधता के साथ रोजाना 2.5GB Data और 50GB Extra Data प्रदान करता है. वहीं, ₹3,599 और ₹3,499 Plans में क्रमशः 2GB और 1.5GB Daily Data मिलता है. इन प्लान्स में Weekend Data Rollover और Free Night Data (12AM-6AM) जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.

Budget-Friendly Recharge Packs चाहने वालों के लिए Vi के ₹299 और ₹359 Plans में 1GB-2GB Daily Data के साथ Unlimited Calls और SMS की सुविधा है. Vi ने Heavy Data Users के लिए इन Plans को खासतौर पर डिजाइन किया है, ताकि Monthly Recharge पर बचत हो और हाई-स्पीड इंटरनेट बिना रुकावट मिले.

इन Plans की सबसे बड़ी खासियत है कि यह Jio और Airtel के मुकाबले Cheaper Long-Term Data Options पेश करते हैं. अगर आप Best Prepaid Plans की तलाश कर रहे हैं, तो Vi के ये Recharge Packs 2025 में आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकते हैं.