भारत में धूम मचा रहे हैं ये 7 रुसी वोडका ब्रांड, मिलेगा असली रशियन टेस्ट

दुनिया भर में अपनी पुरानी परंपरा के लिए मशहूर रशियन वोडका भारत में भी तेजी से पॉपुलर हो रही है. इनकी स्मूदनेस, फ्लेवर और अनोखी तकनीक से बनी क्वालिटी ने इन्हें इंडियन ड्रिंक्स लवर्स की पहली पसंद बना दिया है. चाहे लोग इसे नीट पीना पसंद करते हों या फिर कॉकटेल में मिक्स करके, रशियन वोडका हर मौके को थोड़ा और क्लासी बना देती है.

अगर बात वोडका की हो और रूस का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. दुनिया भर में अपनी पुरानी परंपरा के लिए मशहूर रशियन वोडका भारत में भी तेजी से पॉपुलर हो रही है. इनकी स्मूदनेस, फ्लेवर और अनोखी तकनीक से बनी क्वालिटी ने इन्हें इंडियन ड्रिंक्स लवर्स की पहली पसंद बना दिया है. चाहे लोग इसे नीट पीना पसंद करते हों या फिर कॉकटेल में मिक्स करके, रशियन वोडका हर मौके को थोड़ा और क्लासी बना देती है. ऐसे में आइए जानते हैं 7 बेस्ट रशियन वोडका ब्रांड कौन से हैं.
1 / 7
रशियन वोडका को बाकी वोडका से खास बनाती है इसकी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स, आर्टिसियन पानी और ट्रेडिशनल डिस्टिलेशन तकनीक. कई ब्रांड 3 से 4 बार तक डिस्टिलेशन और हाई-लेवल फिल्टरेशन से गुजरते हैं, जिससे इसका स्वाद बेहद साफ और स्मूद बनता है.
2 / 7
Stolichnaya यानी Stoli दुनिया भर में एक आइकॉनिक वोडका ब्रांड माना जाता है. इसका कनेक्शन रूस की वोडका हेरिटेज है. गेहूं और राई से बनी यह वोडका 4 बार डिस्टिलेशन और 3 बार फिल्टरेशन से गुजरती है, जिसके बाद इसका टेस्ट बेहद स्मूद बन जाता है.
3 / 7
साइबेरिया की Mariinsk Distillery से आने वाली Beluga Noble बेहद प्रीमियम वोडका मानी जाती है. इसमें इस्तेमाल होता है आर्टेसियन वाटर और हर बैच को 30 दिन आराम दिया जाता है ताकि इसका टेक्सचर और भी सिल्की हो जाए. क्रीमी फील और रिच फ्लेवर इसे नीट सिपिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
4 / 7
AMG Carbon वोडका ट्रेडिशनल रशियन स्टाइल और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का मिक्स है. इसकी कार्बन फिल्टरेशन इसे बेहद शानदार बनाती है. बॉटल की डिजाइन भी इसके प्रीमियम क्वालिटी को दिखाता है. कॉकटेल और नीट, दोनों तरीकों में इसका टेस्ट equally शानदार है.
5 / 7
Belankaya Gold उन लोगों के लिए है जो स्मूदनेस और क्लास दोनों चाहते हैं. इसे 4 बार डिस्टिल किया जाता है, जिससे इसमें कोई harshness नहीं रहती. इसका गोल्डन लेबल इसकी लग्जरी अपील को और बढ़ा देता है. चाहे पार्टी हो या चिल्ड ईवनिंग—हर मौके पर फिट बैठने वाली वोडका है.
6 / 7
Green Mark रूस की पारंपरिक रेसिपी पर आधारित है. फाइन क्वालिटी ग्रेन से बनी यह वोडका अपने क्लीन और स्मूद फ्लेवर के लिए जानी जाती है. क्वालिटी और अफोर्डेबिलिटी दोनों चाहने वालों के लिए यह एक परफेक्ट बैलेंस है. सोर्स- Indian Retailer.com
7 / 7