Dharmendra Car Collection: धर्मेंद्र ने 18,000 रुपये में खरीदी थी पहली कार, जानें उनके पास कौन-कौन सी गाड़ियां

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘ही-मैन’ और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका लग्जरी लाइफस्टाइल हमेशा याद किया जाएगा. लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर के दौरान खूब शोहरत और दौलत कमाई, जिसकी वजह से उनके गैराज में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं, जो उनके रॉयल लाइफस्टाइल की गवाही देती हैं. आइए जानते हैं धर्मेंद्र की वह पहली गाड़ी कौन सी थी, जिसका जिक्र वे अक्सर करते थे, और साथ ही देओल परिवार के गैराज में कौन-कौन सी गाड़ियां मौजूद हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘ही-मैन’ और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका लग्जरी लाइफस्टाइल हमेशा याद किया जाएगा. लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर के दौरान खूब शोहरत और दौलत कमाई, जिसकी वजह से उनके गैराज में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं, जो उनके रॉयल लाइफस्टाइल की गवाही देती हैं. आइए जानते हैं धर्मेंद्र की वह पहली गाड़ी कौन सी थी, जिसका जिक्र वे अक्सर करते थे, और साथ ही देओल परिवार के गैराज में कौन-कौन सी गाड़ियां मौजूद हैं.
1 / 6
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1960 में की थी. इसी साल उन्होंने अपनी पहली गाड़ी खरीदी थी. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (aapkadharm) से 11 अक्टूबर 2021 को एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट के साथ 25 सेकंड की एक वीडियो भी थी, जिसमें उन्होंने इस गाड़ी की जानकारी दी थी. यह 1960 मॉडल Fiat 1100 है. यह विंटेज कार आज भी उन्होंने शानदार हालत में संभाल कर रखी है. इसमें 1,089cc का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 36hp की पावर देता है. यह 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. इसे रिस्टोर करने के बाद कार को ऑलिव ग्रीन कलर के साथ कॉपर और ब्रॉन्ज इंसर्ट्स दिए गए हैं.
2 / 6
धर्मेंद्र के गैराज में VW Tiguan भी मौजूद है. यह जर्मन कंपनी की प्रीमियम SUV है. इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 190PS और 320Nm टॉर्क देता है. इसमें 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स और AWD सिस्टम मिलता है.
3 / 6
यह धर्मेंद्र की सबसे नई कारों में से एक है. इसमें 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन मिलता है जो 346hp और 700Nm टॉर्क देता है. इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक और AWD सिस्टम मिलता है. LWB वर्जन में केबिन बेहद विशाल और लग्जरी फील देता है.
4 / 6
धर्मेंद्र के गैराज में Range Rover Vogue भी शामिल है. इसमें 4.4-लीटर V8 इंजन मिलता है, जो 335hp और 740Nm टॉर्क जनरेट करता है. अपने भारी वजन के बावजूद यह SUV 0-100 km/h की रफ्तार सिर्फ 5 सेकंड से थोड़ा ज्यादा समय में पकड़ लेती है. इसका केबिन बेहद लग्जरी है.
5 / 6
इसके अलावा धमेंद्र की गैराज में Porsche Cayenne भी है. पोर्शे केयेन की मुख्य खासियतें उसका दमदार परफॉर्मेंस, लग्जरी इंटीरियर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी हैं. इसमें शक्तिशाली इंजन (टर्बोचार्ज्ड V6 और V8), एक स्पोर्टी सस्पेंशन सिस्टम और कई आधुनिक तकनीकें जैसे कि बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस और एक हाई क्वालिटी वाला BOSE या Burmester साउंड सिस्टम शामिल हैं.
6 / 6