रेलवे लगेज रूल, ट्रेन के हर कोच में कितना सामान ले जाना है फ्री; जानें पूरा नियम

हर रोज जब हम ट्रेन पकड़ने स्टेशन जाते है तो अक्सर ध्यान सिर्फ इस बात पर रहता है कि ट्रेन समय पर मिले, सीट आरामदायक हो और सफर आसान गुजरे… लेकिन अब रेलवे यात्रा का अनुभव बदलने जा रहा है….आने वाले दिनों में सिर्फ टिकट और ट्रेन का इंतजार करना ही काफी नहीं होगा…बल्कि अपना सामान भी तौलकर ले जाने की आदत डालनी होगी….जी हां, भारतीय रेलवे अब यात्रियों के लिए सख्त बैगेज नियम लागू करने जा रहा है….बिलकुल वैसे ही जैसे फ्लाइट से ट्रैवल करते समय हमे करना होता है…

रेलवे का ये कदम यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगा या बोझ बनेगा?… इससे यात्रियों को हवाई जहाज जैसा आराम और अनुभव मिलेगा…या फिर आम आदमी को अतिरिक्त झंझट झेलनी पड़ेगी?…क्या स्टेशन अब सिर्फ ट्रेन पकड़ने की जगह रहेंगे या फिर एयरपोर्ट जैसी तामझाम और सख्ती का नया रूप भी दिखने को मिलेगा…ये कुछ सवाल है जिनके जवाब हम आपको आज के इस वीडियो में देने की कोशिश करेंगे…