रघुराम राजन ने बता दिया अमेरिकी टैरिफ से भारत कैसे निपटेगा?
अमेरिका द्वारा 1 अगस्त से भारत से आने वाले सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने अस्थायी और दबाव बनाने वाला कदम बताया है. उनके मुताबिक यह नीति एक तरह से अमेरिका का रणनीतिक हथकंडा है, जिससे वह देशों पर अपने मुताबिक ट्रेड डील करवाना चाहता है. राजन ने कहा कि इस समय हर देश अमेरिका से अपने लिए अलग-अलग टैरिफ पैकेज तय करवाने की कोशिश कर रहा है. असली समस्या यह है कि एक ही तरह के उत्पाद पर कुछ देशों को ज्यादा टैरिफ देना पड़ रहा है और कुछ को कम. इससे ग्लोबल सप्लाई चेन असंतुलित हो रही है और वह उन देशों की ओर शिफ्ट हो रही है जहां टैरिफ कम है — भले ही वहां उत्पादन महंगा या कम एफिशिएंट हो. राजन ने इस नीति को लॉन्ग टर्म ग्लोबल ट्रेड स्थिरता के लिए नुकसानदायक बताया.