भोपाल में बड़ा तोहफा: 7832 टॉपर छात्रों को CM ने दी स्कूटी, बच्चियों को मिली करोड़ों की मदद
भोपाल में 11 सितंबर का दिन छात्रों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अवसर पर 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 7832 छात्रों को स्कूटी भेंट की. यह कदम छात्रों को न केवल प्रोत्साहित करने के लिए है बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
इसके साथ ही राज्य सरकार ने लाखों छात्राओं के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. सेनिटेशन-हाइजीन स्कीम और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत करोड़ों रुपये की वित्तीय सहायता दी गई. इन योजनाओं का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, सिंचाई और उद्योगों में हो रहे बदलावों से मध्यप्रदेश का विकास तेज़ी से हो रहा है. बच्चों को स्कूटी वितरण न केवल उनकी पढ़ाई आसान करेगा बल्कि सुरक्षित ड्राइविंग और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी मददगार होगा.
यह पहल बच्चों को मोटिवेशन देने और राज्य में शिक्षा को नई ऊंचाई तक पहुंचाने की ओर बड़ा कदम साबित होगी.