सरकार ने लिया बड़ा फैसला! क्या महंगा होने वाला है पेट्रोल-डीजल? जानें बैकस्टोरी
सोमवार, 7 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करके पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की जानकारी दी. हालांकि इसमें ये बात समझने वाली है कि ये एक्साइज ड्यूटी सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर बोझ नहीं डालेगी. दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में काफी कमी आई है, जिसको देखते हुए सरकार ने देश की तमाम पेट्रोलियम कंपनी जैसे भारत पेट्रोलियम, रिलायंस और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ा दिया है. अब देखना होगा कि देश की ऑयल कंपनी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दी है या फिर वर्तमान में जो रेट हैं, उसी कीमत पर लोगों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति करती रहती हैं. इससे जुड़ी तमाम जानकारी हम आपको इस वीडियो पर बताने वाले है. पूरी कहानी समझने के लिए आपको यह वीडियो आखिर तक देखनी पड़ेगी. अभी देखें-