क्यों होते हैं कई रंग के पासपोर्ट? किसके लिए कौनसा पासपोर्ट जारी करती है सरकार, जानें सभी रंगों के मायने – Money9live
HomeIndiawhat are blue maroon red and orange color passport what does that mean
क्यों होते हैं कई रंग के पासपोर्ट? किसके लिए कौनसा पासपोर्ट जारी करती है सरकार, जानें सभी रंगों के मायने
भारत से किसी दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. वहीं स्थिति दूसरे देश के लोगों के लिए भारत आने पर भी होती है. यानी विदेश में जाने या दूसरे देश के लोगों को भारत आने, दोनों ही मौकों पर पासपोर्ट का होना अनिवार्य है.
पासपोर्ट को जारी करने की जिम्मेदारी विदेश मंत्रालय के पास है. वह पासपोर्ट एक्ट 1967 के आधार पर पासपोर्ट को तमाम कैटगरी, रैंक और यात्रा करने के उद्देश्य को देखते हुए जारी करती है. भारत सरकार ने यात्रियों के फर्क को समझने के लिए पासपोर्ट कलर कोडिंग सिस्टम जारी किया है. भारत में रंग के आधार पर 4 प्रकार के पासपोर्ट जारी किये जाते हैं.
1 / 5
ब्लू पासपोर्ट- यह आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला पासपोर्ट है. ब्लू पासपोर्ट के जरिये लोग विदेश में यात्रा कर सकते हैं. पासपोर्ट के रंग की मदद से विदेश के अधिकारियों को यात्री को पहचानने में सहूलियत मिलती है.
2 / 5
मरून पासपोर्ट- मरून पासपोर्ट को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. यह उन लोगों के लिए जारी किया जाता है जो बतौर दूतावास दूसरे देशों में कार्य करते हैं.
3 / 5
वाइट पासपोर्ट- सफेद पासपोर्ट को तभी जारी किया जाता है जब कोई भारत सरकार का अधिकारी किसी ऑफिशियल असाइनमेंट के लिए विदेश यात्रा कर रहा हो.
4 / 5
ऑरेंज पासपोर्ट- यह पासपोर्ट उन भारतीय लोगों के लिए जारी की जाती है जिन्होंने 10वीं पास नहीं किया और किसी कार्य से विदेश जाना पड़ रहा है. इस पासपोर्ट को इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड (ईसीआर) के नाम से भी जाना जाता है.