IPO बाजार के फिसड्डी शेयर, Buy करें या Bye-Bye?
आईपीओ मार्केट में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. ऐसे में IPO बाजार एक बार फिर सक्रिय हो रहा है, लेकिन कई निवेशक अभी भी उन पुराने IPOs के झटकों से उबर नहीं पाए हैं जो लिस्टिंग के बाद धराशायी हो गए. Paytm, Sterling & Wilson Solar, AGS Transact, Spandana Sphoorthy, Exxaro Tiles और Akme Fintrade जैसे कई स्टॉक्स 37 फीसदी से लेकर 97 फीसदी तक अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. अब जब Ather Energy ने FY26 का पहला IPO लॉन्च किया है, निवेशकों के सामने बड़ा सवाल है.
क्या नए IPO में पैसा लगाना समझदारी है, या इन गिरे हुए शेयरों में अब वैल्यू दिखती है? क्या इन स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है या इनसे दूरी बनाए रखना ही बेहतर होगा? Centrum Broking के रिसर्च एनालिस्ट मिथिल दोशी बताते हैं कि कैसे आपको इन शेयरों को लेकर निर्णय लेना चाहिए. जानिए इन स्टॉक्स की वर्तमान स्थिति, संभावित रिकवरी और निवेश की रणनीति—इस खास रिपोर्ट में.