OYO IPO: नवंबर में आ सकता है होटल चेन का पब्लिक ऑफर, वैल्यूएशन $7-8 बिलियन
अगर आप भी IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. इंडियन मल्टीनेशनल हॉस्पिटैलिटी चेन OYO जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी नवंबर 2025 में IPO के लिए DRHP (Draft Red Herring Prospectus) दाखिल कर सकती है. कंपनी का लक्ष्य इस IPO से अपनी वैल्यूएशन को $7-8 बिलियन तक ले जाने का है. इससे पहले भी OYO कई बार पब्लिक होने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन मार्केट की परिस्थितियों और बिजनेस चुनौतियों के चलते इसकी योजना टलती रही थी. OYO देश-विदेश में होटलों और स्टे सर्विसेज का बड़ा नेटवर्क है और कंपनी का कहना है कि IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल बिजनेस विस्तार और कर्ज कम करने में किया जाएगा. इस खबर के बाद निवेशकों में OYO के IPO को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. इसको लेकर विस्तार में जानकारी के लिए आपको ये वीडियो देखना होगा. अभी देखें.