सेबी के नए नियम, मेगा IPO और निवेशकों के लिए बड़ा बदलाव
भारतीय कैपिटल बाजार में सेबी (SEBI) नए सुधार ला रही है जो बड़े IPOs के नियमों को आसान बना सकते हैं. अब तक बड़ी कंपनियों के लिए लिस्टिंग प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली होती थी, लेकिन नए नियमों से यह रास्ता सहज हो सकता है. विदेशी निवेशकों की तेज एंट्री के लिए सेबी ने SWAGAT-FI पोर्टल पेश किया है, जिससे उन्हें भारत के IPO में निवेश करने की प्रक्रिया और भी सरल व तेज होगी. इसके साथ ही बीमा कंपनियों और पेंशन फंड्स को एंकर निवेश में बड़ी भूमिका दी जा रही है, जिससे IPOs को स्थिरता और भरोसा मिलेगा. खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए भी यह सकारात्मक है क्योंकि मजबूत एंकर निवेशक बाजार में भरोसा बढ़ाते हैं और पारदर्शिता लाते हैं. सेबी के चेयरमैन तुषार कांत पांडे की अगुवाई में किए जा रहे ये बदलाव भारत के कैपिटल मार्केट को वैश्विक स्तर पर और आकर्षक बना सकते हैं. आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.