टाटा कैपिटल IPO: अब तक का सबसे बड़ा NBFC इश्यू, अनलिस्टेड मार्केट में शेयर प्राइस चर्चा में
टाटा कैपिटल लिमिटेड भारतीय बाजार में अब तक का सबसे बड़ा NBFC IPO लाने की तैयारी कर रही है. इस इश्यू का वैल्यूएशन करीब ₹1.38 ट्रिलियन आंका गया है, जिससे यह कंपनी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी NBFC बन जाएगी. मौजूदा समय में यह रैंकिंग बाजाज फाइनेंस, बाजाज फिनसर्व, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और IRFC के बाद आती है.
इस IPO का साइज लगभग ₹15,512 करोड़ तक का होगा, जिससे यह भारतीय इक्विटी मार्केट के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा इश्यू होगा. इसके अलावा यह घरेलू बाजार में सबसे बड़ा लिस्टिंग इवेंट होगा, जो जून 2024 में हुए Hyundai Motor India के रिकॉर्ड ₹27,869 करोड़ के इश्यू के बाद चर्चा में आएगा.
अनलिस्टेड मार्केट में फिलहाल टाटा कैपिटल के शेयरों की अच्छी खासी डिमांड देखी जा रही है. कई निवेशक इसे आधे दाम में खरीदने का मौका मान रहे हैं. मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि इस IPO से निवेशकों को लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न मिल सकता है और कंपनी को पूंजी जुटाने में मजबूती मिलेगी.