Axis Mutual Fund: 2 लाख करोड़ के म्यूचुअल फंड में कैसे हुआ फ्रंट-रनिंग घोटाला, जानिए पूरी कहानी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्सिस म्यूचुअल फंड के पूर्व चीफ ट्रेडर और फंड मैनेजर वीरेश जोशी को मनी लॉन्ड्रिंग के एक गंभीर मामले में गिरफ्तार किया है. जोशी पर आरोप है कि उन्होंने फ्रंट-रनिंग जैसे गैरकानूनी ट्रेडिंग तरीके अपनाकर निवेशकों को करीब 200 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया. यह कार्रवाई शनिवार, 2 अगस्त को की गई, जिसकी जानकारी ED ने रविवार को साझा की. उन्हें प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
जोशी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संवेदनशील ट्रेडिंग जानकारियों का गलत इस्तेमाल किया, जिससे निजी लाभ के लिए बड़ी मात्रा में फ्रंट-रनिंग की गई. उन्हें फिलहाल 8 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा गया है, ताकि मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन और अन्य व्यक्तियों की भूमिका की गहराई से जांच की जा सके. यह गिरफ्तारी म्यूचुअल फंड सेक्टर में पारदर्शिता और निवेशकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा संकेत मानी जा रही है.