Motilal Oswal Midcap Fund: SIP के ल‍िए क्‍यों पसंदीदा बन रहा है ये म‍िडकैप फंड?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक SIP रिटर्न्स के मामले में मिडकैप फंड्स ने स्मॉलकैप को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में निवेशकों के बीच एक खास मिडकैप फंड चर्चा में है, जो कई लोगों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इस वीडियो में Finsafe की फाउंडर मृणि अग्रवाल उसी मिडकैप फंड की परफॉर्मेंस और इसकी SIP स्ट्रैटजी पर रोशनी डाल रही हैं। क्या यह फंड नियमित निवेश के लिए सही विकल्प है? क्या इसके रिटर्न्स लगातार भरोसेमंद रहे हैं? और किन निवेशकों को इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए? अगर आप भी SIP के जरिए लंबी अवधि में वेल्थ बनाना चाहते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए बेहद मददगार हो सकता है। देखिए पूरा एनालिसिस और जानिए कि यह मिडकैप फंड आपके फाइनेंशियल गोल्स से कितना मेल खाता है