Yes Bank Deal: SMFG खरीदेगी बैंक में अतिरिक्त 5% हिस्सेदारी, शेयर पर रखें नजर!
Yes Bank को लेकर एक और बड़ी डील की खबर सामने आई है. जापान की दिग्गज फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Sumitomo Mitsui Financial Group (SMFG) अब बैंक में अतिरिक्त 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है. इसके लिए SMFG करीब 9,100 करोड़ रुपये निवेश करने पर विचार कर रही है. गौरतलब है कि SMFG की ग्रुप कंपनी Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) पहले ही Yes Bank में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीद चुकी है. अब अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद की यह खबर बाजार में बड़ी डील के संकेत के रूप में देखी जा रही है.
इस डील का असर Yes Bank के शेयर पर भी दिखाई दे रहा है. निवेशकों की नजरें अब शेयर की कीमत और संभावित रिटर्न पर टिकी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह निवेश Yes Bank की वित्तीय स्थिरता, विदेशी निवेशकों का भरोसा और बैंक की ग्रोथ संभावनाओं को मजबूत करेगा. निवेशकों के लिए यह संकेत है कि Yes Bank अब मजबूत रणनीतिक साझेदारों के साथ नए दौर में प्रवेश कर रहा है, जिससे भविष्य में शेयर का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है.