Nvidia की ऐतिहासिक छलांग, 2 साल में 400 अरब डॉलर से 4 ट्रिलियन तक

1993 में शुरू हुई Nvidia कभी एक छोटी चिप बनाने वाली कंपनी थी, लेकिन आज यह दुनिया की सबसे मूल्यवान टेक कंपनी बन गई है. सिर्फ दो साल पहले इसकी वैल्यू करीब 400 अरब डॉलर थी, जो अब 2025 में बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है. इसने Apple और Microsoft को भी पीछे छोड़ दिया है.

इस बदलाव के पीछे है Nvidia के CEO जेन्सन हुआंग की दूरदर्शिता, जिन्होंने GPU यानी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट को सिर्फ गेमिंग तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इंजन बना दिया. आज हर AI कंपनी Nvidia के GPU खरीदने की होड़ में है.

Blackwell B200 नामक नया चिप AI की दुनिया में क्रांति ला रहा है. यह चिप ज्यादा तेज, ज्यादा पावरफुल और कम ऊर्जा खपत वाला है. सिर्फ 2025 में जेन्सन हुआंग की नेटवर्थ में 27.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. Nvidia की यह सफलता न केवल टेक्नोलॉजी बल्कि रणनीति, रिसर्च और इनोवेशन का बेहतरीन उदाहरण बन चुकी है.