Jane Street: Uday Kotak ने तीन पॉइंट्स में समझाया कि आखिर Share Market में चल क्या रहा है?
भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों केवल उतार-चढ़ाव ही नहीं, बल्कि उसके पीछे छिपे जोखिमों और चालों को लेकर भी गहरी चर्चा हो रही है. इसी संदर्भ में Kotak Mahindra Bank के फाउंडर और दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने Jane Street मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इशारों-इशारों में Stock Market की उस सच्चाई की ओर इशारा किया है जो लंबे समय से नजरअंदाज की जा रही थी. उदय कोटक ने उन बिंदुओं में अपनी बात रखते हुए शेयर बाजार में चल रही “तेज तर्रार ट्रेडिंग तकनीकों” और उनके असर की ओर इशारा किया.
दरअसल, अमेरिका की क्वांट ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर SEBI ने शिकंजा कसते हुए उसकी ट्रेडिंग गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं. इसे बाजार में किसी बड़ी गड़बड़ी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. यह मामला न सिर्फ Jane Street से जुड़ा है, बल्कि भारतीय बाजार की पारदर्शिता, विनियमन और स्थिरता पर भी सवाल खड़ा करता है. ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए Money9 की इस वीडियो को जरूर देखें…